मेरठ: मंत्री धर्मपाल सिंह ने विकास कार्य, बजट और कानून व्यवस्था की समीक्षा की, गांवों और पर्यटन पर विशेष जोर
मेरठ। विकास भवन सभागार में मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास तथा राजनैतिक पेंशन उप्र/प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों, बजट एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की गई। उपाध्यक्ष मेडा द्वारा मंत्री का शॉल ओढाकर व पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। बैठक में मंत्री द्वारा समस्त विभागों के विकास कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि नगर पालिकाओं में प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाना सुनिश्चित किया जाये तथा जहां पर जरूरत है वहां रैन बसेरे अवश्य बना दिये जाये। ग्राम पंचायत विकास कार्यों की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि 'वीबी जी राम जी' योजना गांव की गरीबी दूर करने की योजना है। गांव में किये जाने वाले विकास कार्यों को इसमें शामिल करते हुये ग्रामवासियों को रोजगार मुहैया करा जाये। तालाबों की साफ-सफाई, जीर्णोद्धार किया जाये, पानी निकासी, प्रकाश व्यवस्था तथा ग्राम में खेल के मैदान प्राथमिकता पर विकसित किये जाये। उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा गांव में बसती है गांव का चहुंमुखी विकास सरकार की प्राथमिकता में है, संबंधित अधिकारीगण सरकार की योजनाओ में प्रगति लाते हुये कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि विकास कार्यों से संबंधित बजट का शत-प्रतिशत उपयोग कर लिया जाये।
मंत्री ने कहा कि मेरठ पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। पर्यटन विकास हेतु सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत कार्य कराये जा रहे हैं। संबधित अधिकारीगण सभी कार्यों को समयबद्धता के साथ पूर्ण कराये। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुये उन्होंने कहा कि अधिकारी समय-समय पर स्कूल, कॉलेजों में जाये, विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभवों को साझा करें तथा मोबाइल का सही उपयोग कैसे करें उसके बारे में बताये। उन्होंने कहा कि सडकें विकास का पैमाना होती हैं संबंधित विभाग नई सडक मार्ग निर्माण समयबद्धता के साथ सुनिश्चित करें। रोजगारपरक ऋण योजनाओं पर ध्यान दिया जाये तथा बैंकर्स के साथ बैठक करते हुये पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाये। चारागाह भूमि को कब्जामुक्त की कार्यवाही की जाये। तीन वर्ष से ऊपर के राजस्व वादों का निस्तारण शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाये। पशुपालन विभाग के अंतर्गत चलाई जा रही योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाये। वक्फ संपत्ति को चिन्हित कर कब्जामुक्त कराते हुये विकास कार्य को कराया जाये। कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुये मंत्री ने कहा कि अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।
इस अवसर पर महापौर हरिकान्त अहलूवालिया, विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तौगी, जिलाध्यक्ष हरवीर पाल, सीडीओ नूपुर गोयल, उपाध्यक्ष मेडा संजय कुमार मीणा, प्रभागीय निदेशक समाजिक वानिकी प्रभाग वंदना फोगाट, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
