नोएडा: शेयर मार्केट निवेश के झांसे में फंसे व्यक्ति से 81 लाख 80 हजार रुपए की ठगी, साइबर क्राइम में मामला दर्ज
नोएडा। थाना साइबर क्राइम में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर साइबर अपराधियों ने उसे अपने जाल में फंसाया तथा उससे 81 लाख 80 हजार रुपए की ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अपर पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम शैव्या गोयल ने बताया कि नवीन कैंथ निवासी ग्रेटर नोएडा वेस्ट ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 29 अक्टूबर को उसे एक व्यक्ति का मैसेज आया। उसने कहा कि वे लोग शेयर ट्रेडिंग का कारोबार करते हैं। उनके साथ मिलकर अगर वह शेयर ट्रेडिंग करेंगे तो उन्हें मोटा मुनाफा होगा।
पीड़ित के अनुसार वह आरोपियों के झांसे में आ गया तथा उसने साइबर अपराधियों के कहे अनुसार अलग-अलग खातों में विभिन्न बार में 81 लाख 80 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिया। पीड़ित के अनुसार उसकी रकम ऐप पर बढ़ी हुई दिखाई दे रही थी। जब पीड़ित ने अपनी रकम निकालने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उससे कहा कि वह टैक्स आदि के एवज में उन्हें 91 लाख रुपया और दें। पीड़ित ने उनको 20 लाख रुपए ट्रांसफर भी किया, लेकिन वे लोग और पैसे मांगने लगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। जब पीड़ित ने पैसे देने से मना किया तो साइबर अपराधियों ने ग्रुप से निकाल दिया। अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
