मेरठ में महिला ने ससुर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, SSP कार्यालय पहुंचकर मांगा न्याय

मेरठ। मेरठ एसएसपी कार्यालय पर एक ऐसा मामला आया। जिसने शर्मसार की सारी हदें पार कर दी। एसएसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता ने अपने ससुर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती जो किठौर की रहने वाली है। उसकी शादी 14 दिसंबर 2014 को दीनू पुत्र खलील निवासी ग्राम गोन्दी, थाना हापुड देहात, जनपद हापुड़ के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। युवती की शादी से पहले ही उसके मां स्वर्गवास हो गया था। जिसके बाद उसके पिता ने अपनी हैसियत से अधिक खर्च करके गृहस्थी का सामान दिया।

लेकिन शादी में मिले सामान से प्रार्थनी के ससुराल वाले पति दीनू, ससुर खलील, नन्द नरगिश, नन्दोई खालिद खुश नहीं थे और आये दिन दहेज की मांग को लेकर प्रार्थनी के साथ मारपीट कर गाली गलौच करके प्रार्थनी का मानसिक व शारीरिक उत्पीडन करते थे। आरोप है कि पीड़िता का ससुर पहले से उस पर गन्दी नजर रखता था। पीड़िता को कई बार अकेला पाकर छेडछाड व दुष्कर्म करने की कोशिश की। कई बार तो पीड़िता के ससुराल वालों ने उसको मानसिक व शारीरिक और मारपीट करके घर से भगा दिया थे।
बिरादरी की पंचायत बैठी को ससुरालियों ने फिर से ऐसा न करके की बात कहकर व माफी मांगकर उसको अपने साथ ले गए। इन सभी विवादों के बीच युवती के पिता का देहांत करीब 25 दिन पहले हो गया। युवती के पिता की मृत्यु के बाद ससुराल वाले उसको अपने साथ लेकर चले गये। आरोप है कि तभी से युवती का ससुर खलील उसके साथ दुष्कर्म करता चला आ रहा है। जिसकी शिकायत लेकर आज पीडिता मेरठ के एसएसपी कार्यालय पहुंची और एसएसपी डॉ.विपिन टांडा से न्याय की गुहार लगाई है। एसएसपी ने मामले की जांच संबंधित थाना क्षेत्र को सौंपकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।