बेतिया। बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उत्तर प्रदेश के एक पूर्व विधायक को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। घटना बिहार के बेतिया जिले की है, जहां पुलिस ने पूर्व विधायक धनंजय कनौजिया और उनके ड्राइवर को हिरासत में लिया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर बेतिया में वाहन की तलाशी ली गई। इस तलाशी के दौरान पूर्व विधायक की गाड़ी से शराब की बोतलें बरामद हुईं। मौके पर ही पूर्व विधायक धनंजय कनौजिया और उनके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया।
धनंजय कनौजिया उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की बेल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं।
शराबबंदी नीति पर सवाल
पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुट गई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शराब कहां से लाई गई थी। अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।
बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिससे राज्य सरकार की शराबबंदी नीति पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।