नई पार्टी के पोस्टर में गांधी से लेकर कर्पूरी तक, लेकिन नहीं दिखे लालू-राबड़ी

पटना। बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को अपनी नई पार्टी का ऐलान कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि उनकी पार्टी का नाम जनशक्ति जनता दल रखा गया है। तेज प्रताप ने कहा कि यह पार्टी बिहार के संपूर्ण विकास और बदलाव के लिए समर्पित है और एक नई व्यवस्था का निर्माण करने के लिए लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार है।
तेज प्रताप यादव ने इस मौके पर अपनी पार्टी का पहला पोस्टर भी जारी किया। इस पोस्टर में खास बात यह रही कि इसमें उनके पिता लालू प्रसाद यादव और मां राबड़ी देवी की तस्वीर नहीं है। इसके बजाय पोस्टर के शीर्ष पर महात्मा गांधी, भीमराव अंबेडकर, राम मनोहर लोहिया, जय प्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर की तस्वीरें लगाई गई हैं।तेज प्रताप यादव के इस कदम ने बिहार की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। राजद से दूरी बनाते हुए अपनी अलग राजनीतिक पहचान गढ़ने की उनकी कोशिश आने वाले विधानसभा चुनावों में राजनीतिक समीकरणों को प्रभावित कर सकती है।