तेजस्वी यादव जनता की सेवा करना चाहते हैं, तो अपने मन से नफरत की भावना निकालें - असदुद्दीन ओवैसी
किशनगंज। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव और उनके परिवार को लेकर तीखी टिप्पणी की। ओवैसी ने तेजस्वी यादव के 'कट्टरपंथी' वाले बयान पर आईएएनएस से कहा कि तेजस्वी यादव को समझना चाहिए कि जब कोई मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहा हो, तो उसे ऐसी भाषा नहीं बोलनी चाहिए। उन्होंने मुझे 'कट्टरपंथी' कहा। ये शब्द उनके दिल की नफरत दिखाते हैं।
अगर वे सच में जनता की सेवा करना चाहते हैं, तो पहले अपने मन की नफरत निकालें। एआईएमआईएम प्रमुख ने आगे कहा कि जो परिवार खुद आपसी फूट और मतभेदों से जूझ रहा है, वह बिहार की जनता की एकता और विकास की बात कैसे कर सकता है। ओवैसी ने कहा, "मैं देख रहा हूं कि जिस परिवार ने एम-वाई यानी मुस्लिम-यादव गठबंधन के नाम पर करीब 15 साल तक बिहार पर राज किया, वही परिवार आज आपसी मतभेदों में बंट चुका है।
लालू यादव और उनकी पत्नी मुख्यमंत्री रहे, तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री रहे और उनके भाई तेज प्रताप यादव मंत्री रहे, लेकिन आज उनके अपने घर में ही एकता और तालमेल नहीं बचा है।" उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिस घर में खुद एकजुटता नहीं है, वो बिहार की जनता को क्या एकजुट करेगा? ओवैसी ने कहा, "हम बहुजन समाज पार्टी के साथ नहीं, बल्कि चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी और स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। यह गठबंधन लोकतांत्रिक गठजोड़ के नाम से है, जिसे हमने बनाया है।" बता दें कि बिहार में पहले चरण की वोटिंग संपन्न हो गई है। दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जिसके लिए रविवार की शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा। वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी और चुनाव के नतीजे घोषित हो जाएंगे।
