गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत पर हरियाणा में भव्य उत्सव, दंगा पीड़ित परिवारों को मिलेगा नौकरी का तोहफा


अंबाला से रक्तदान से होगी शुरुआत, कुरुक्षेत्र में समापन

बच्चों में जागृति के लिए प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक आयोजन
तीन नवंबर को स्कूली बच्चों के लिए राज्यव्यापी निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी और संस्कृत भाषाओं में होगी। इसका उद्देश्य नई पीढ़ी को गुरु तेग बहादुर जी के आदर्शों और शहीदी की भावना से परिचित कराना है। इसी तरह अनेक जिलों में सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी जिनमें शिक्षकों और विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
सेमिनार और यात्रा में दिखेगा गुरु परंपरा का गौरव
आठ नवंबर को सिरसा के रोड़ी से अरदास के बाद यात्रा का शुभारंभ होगा। उसी दिन चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में गुरु तेग बहादुर, भाई सतीदास, भाई मतिदास, भाई दयाला और भाई जैता के जीवन दर्शन पर राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे और इस अवसर पर हिंदी और पंजाबी में एक काफ़ी टेबल बुक का विमोचन भी किया जाएगा।
मैराथन, संस्कृति और सेवा का अद्भुत संगम
नौ नवंबर को केंद्र मंत्री मनोहर लाल करनाल में 'हिंद दी चादर' नाम से मैराथन का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद पिंजौर, फरीदाबाद और सोनीपत में यात्रा कार्यक्रम आयोजित होंगे। सोनीपत के बढ़खालसा गांव में दादा कुशल सिंह दहिया के जीवन पर आधारित विशेष कार्यक्रम भी किया जाएगा, जो गुरु परंपरा और वीरता की मिसाल प्रस्तुत करेगा।
कलेसर से पेहवा तक आध्यात्मिक यात्रा का अगला पड़ाव
18 नवंबर को मुख्यमंत्री यमुनानगर के कलेसर में 'गुरु तेग बहादुर वन एवं वन्य जीव संरक्षण केंद्र' की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद कपालमोचन से यात्रा को हरी झंडी दिखाई जाएगी। साथ ही पेहवा में बंजारा और लुबाना समुदाय से जुड़ी प्रतिष्ठित हस्तियों की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित कर उनका योगदान याद किया जाएगा।
समापन समारोह में दिखेगा धार्मिक एकता का अद्भुत दृश्य
24 नवंबर को कुरुक्षेत्र में 'सर्व धर्म सम्मेलन' आयोजित होगा, जिसमें विभिन्न मतों और धर्मों के प्रतिनिधि एक मंच पर आएंगे। 25 नवंबर को भव्य समापन समारोह में मुख्यमंत्री और अनेक राष्ट्रीय हस्तियां शिरकत करेंगी। इस कार्यक्रम में 350 कन्याएं पारंपरिक शैली में कीर्तन करेंगी। श्रद्धालुओं के लिए सैंड आर्ट म्यूजिकल शो और लाइट एंड साउंड प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे।