जींद में बारातियों की कार पेड़ से टकराई: दूल्हे के भाई-भाभी की दर्दनाक मौत, मासूम 7 माह की बच्ची चमत्कारिक रूप से सुरक्षित
Haryana news: जींद-बरवाला मार्ग पर ईंटल खुर्द गांव के पास वीरवार सुबह एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई, जिसमें दूल्हे के भाई अजय और उनकी पत्नी सोनिया की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब सभी लोग बरात से लौट रहे थे। उनके साथ सात महीने की बच्ची भी कार में थी, जो इस भयानक टक्कर के बावजूद सुरक्षित बच गई।
तेज रफ्तार कार का अचानक बिगड़ा संतुलन
परिवार पर टूटा दुख का पहाड़
टक्कर इतनी तेज थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। पीछे आ रही अन्य गाड़ियों के लोगों ने घायलों को तुरंत जींद के नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अजय और सोनिया को मृत घोषित कर दिया। फोटोग्राफर सोनू और उसके दो साथियों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर किया गया। हादसे में केवल सात माह की बच्ची ही पूरी तरह सुरक्षित रही।
पुलिस जांच में जुटी
सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया। परिवार और गांव में शादी की खुशी के माहौल की जगह मातम छा गया है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि हादसा ओवरस्पीड की वजह से हुआ या किसी तकनीकी खराबी से।
