चंडी देवी मंदिर के पूर्व महंत पर गंभीर आरोप: रात में महिला से हथियारों के दम पर लूटी स्कॉर्पियो, पुलिस पर भी उठे सवाल
Haridwar News: हरिद्वार के प्रसिद्ध चंडी देवी मंदिर के पूर्व महंत रोहित गिरी और उसके साथी आदित्य चौहान पर एक महिला ने स्कॉर्पियो लूटने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि घटना के समय दोनों आरोपी हथियारों से लैस थे। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंदिर प्रशासन ने इस घटना पर दुःख जताया और कहा कि इसका मंदिर की प्रतिष्ठा से कोई संबंध नहीं है।
महिला का दावा- हथियार दिखाकर छीनी गाड़ी
112 पर कॉल के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस?
महिला का कहना है कि घटना के तुरंत बाद उसने 112 इमरजेंसी नंबर पर कॉल किया, लेकिन काफी देर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। पीड़िता ने पुलिस की इस लापरवाही पर भी सवाल उठाए हैं। शुक्रवार को वह स्वयं कोतवाली पहुंची और मामले की विस्तृत लिखित शिकायत पुलिस को सौंपी, जिसके बाद FIR दर्ज की गई।
पुलिस कार्रवाई तेज- गिरफ्तारी जल्द
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना भी शुरू कर दिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए कई टीमें गठित की गई हैं।
