सिवनी की IAS संस्कृति जैन को गोल्डन पालकी में मिली शाही विदाई, भोपाल तैनाती पर हुआ भावुक समारोह


भोपाल। “फेयरवेल तो बहुत देखे होंगे, लेकिन मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से सामने आया ये वीडियो कुछ अलग ही है!
यहां से भोपाल में नई तैनाती के लिए रवाना हुईं IAS संस्कृति जैन को उनके साथियों ने दी शाही विदाई
“कलेक्टर साहिबा को विदा करने के लिए उनके कर्मचारियों ने मंगवाई गोल्डन पालकी, जो बत्तख के आकार में डिज़ाइन की गई थी।
इस पालकी में IAS संस्कृति जैन अपनी दोनों बेटियों के साथ बैठी हुई नज़र आईं और उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।”
“यह अनोखा फेयरवेल वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
लोग कह रहे हैं — ‘ऐसी विदाई बहुत कम देखने को मिलती है।’
साथी कर्मचारियों के प्यार और सम्मान से संस्कृति जैन भावुक दिखीं और उन्होंने सभी का आभार जताया।”
“आपको बता दें कि सिवनी की कलेक्टर रहीं संस्कृति जैन को अब भोपाल नगर निगम का आयुक्त नियुक्त किया गया है।
साथ ही उन्हें मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का अतिरिक्त प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।”