मध्य प्रदेश में 3200 करोड़ की फॉरेक्स ठगी में बड़ी कार्रवाई, 250 करोड़ रुपये फ्रीज

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश एसटीएफ को फॉरेन एक्सचेंज में निवेश का झांसा देकर लोगों से 3200 करोड़ रुपये से अधिक ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। ठगे गए 250 करोड़ रुपये को फ्रीज कर दिया गया है, जिससे पीड़ितों को अपनी राशि मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। इस कार्रवाई से फॉरेक्स धोखाधड़ी के खिलाफ कड़ा संदेश गया है।
मुख्य आरोपी दुबई में छिपा
पीड़ितों की शिकायत और एफआइआर
इंदौर निवासी ईशान सलूजा ने इस मामले में एफआइआर दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि यार्कर एफएक्स और यार्कर कैपिटल में निवेश करने के नाम पर उन्हें छह से आठ प्रतिशत प्रतिमाह लाभ का झांसा देकर 20 लाख 18 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई। इस एफआइआर के आधार पर एसटीएफ ने अब तक नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया है और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।
फॉरेक्स ट्रेडिंग में सावधानी की जरूरत
विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशक फॉरेन एक्सचेंज या विदेशी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में बिना पुख्ता जानकारी के निवेश न करें। धोखाधड़ी के मामलों में समय पर रिपोर्ट दर्ज कराना और एसटीएफ जैसी एजेंसियों से संपर्क करना बेहद जरूरी है।
एसटीएफ की जांच जारी
एसटीएफ की टीम मामले की गहनता से जांच कर रही है। आरोपी और उनके सहयोगियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तेज़ की जा रही है। ठगी के पैसों की रिकवरी और आरोपितों को पकड़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग भी लिया जा रहा है।