दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, बरेली में ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़; स्मैक,नकदी और सोना बरामद

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की अंतर-राज्य सेल (आईएससी) ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की। सेल ने बरेली स्थित एक ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए करीब दो किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली स्मैक के साथ नकदी और कीमती धातुओं को जब्त किया है। ड्रग्स रैकेट के बारे में जानकारी मिलने के बाद यह ऑपरेशन किया गया।
पुलिस की ओर से रविवार को जारी बयान के अनुसार, 15 सितंबर को खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी अमन खान (22) को दिल्ली के आनंद विहार बस टर्मिनल से गिरफ्तार किया। अमन के पास से 214.5 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। इसके बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ के दौरान अमन ने बताया कि दिल्ली की उसकी यात्रा की व्यवस्था उवैस खान (20) ने की थी। सूचना के आधार पर, 18 सितंबर को बरेली में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी की गई, जिसमें बरेली के मीरगंज थाने के गुगाई गांव में अपने घर से खान को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, खान की निशानदेही पर 1.76 किलोग्राम स्मैक, 10.30 लाख रुपए नकद, 435 ग्राम सोना और 550 ग्राम चांदी बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि खान का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है।
वह 2022 में उत्तराखंड के हरिद्वार के श्यामपुर पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस मामले में शामिल था। इस रैकेट को पकड़ने वाली टीम में इंस्पेक्टर सतेंद्र खारी, सब इंस्पेक्टर अमित कुमार, एसआई संजय, हेड कांस्टेबल सानोज, हेड कांस्टेबल ललित, हेड कांस्टेबल बृजेश और हेड कांस्टेबल सुरेंद्र शामिल थे। आदित्य गौतम, डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस के कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि यह टीम एसीपी रमेश लंबा के पर्यवेक्षण में काम कर रही थी। पुलिस के अनुसार, गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।