ग्वालियर में छह साल के बच्चे का अपहरण करने वाले दो और आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के सीपी कॉलोनी निवासी कारोबारी के छह साल के बच्चे के अपहरण मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पिछले दिनों राहुल गुप्ता के बेटे शिवाय का स्कूल जाते समय अपहरण कर लिया गया था। कुछ घंटों बाद पुलिस ने शिवाय को बरामद कर लिया था, […]
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के सीपी कॉलोनी निवासी कारोबारी के छह साल के बच्चे के अपहरण मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पिछले दिनों राहुल गुप्ता के बेटे शिवाय का स्कूल जाते समय अपहरण कर लिया गया था। कुछ घंटों बाद पुलिस ने शिवाय को बरामद कर लिया था, मगर आरोपी पकड़ से बाहर थे। पुलिस ने भूरा सिंह गुर्जर और मोनू सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने संवाददाताओं को बताया कि शिवाय के अपहरण के बाद पुलिस ने घेराबंदी की थी, जिसके परिणामस्वरूप आरोपी बच्चे को मुरैना में छोड़कर भाग गए थे। इस मामले में कुल सात आरोपी हैं, जिनमें से चार की गिरफ्तारी हो चुकी है, तीन अब भी फरार हैं। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, आरोपियों का राहुल गुप्ता से परिचय था।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !