प्रेमी के साथ रचा ‘दृश्यम’ जैसा प्लान: पत्नी ने हत्या कर रसोई में दफनाया पति का शव, पुलिस एक साल तक ढूंढती रही बाहर
Gujarat News: अहमदाबाद के सरखेज फतेहवाड़ी में पिछले एक वर्ष से लापता समीर बिहारी की गुमशुदगी का मामला पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ था। पुलिस शहर से लेकर दूसरे राज्यों तक उसकी तलाश करती रही, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से उसका शव उसी घर की रसोई में दफन मिला जो पूरी बारह महीनों तक सबकी नजरों से छिपा रहा।
महिला और उसका प्रेमी हत्या के बाद देते रहे झूठे सुराग
पड़ोसियों के शक से खुली बड़ी गुत्थी
कई महीनों तक शांत रहने के बाद पुलिस को तब शक हुआ जब रूबी के घर इमरान का आना-जाना बढ़ गया। पड़ोसियों ने भी शिकायत की कि समीर के गायब होने के बाद दोनों बेहद नजदीक हो गए थे। पुलिस ने जब इमरान की गतिविधियों पर नजर रखी, तो कई संदिग्ध पहलू सामने आए।
प्रेमी ने कबूला क्राइम
पुलिस ने शक के आधार पर इमरान को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। दबाव बढ़ने पर इमरान टूट गया और पूरी वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि उसने प्रेमिका रूबी के साथ मिलकर चाकू से गोदकर समीर की हत्या कर दी थी। आरोपी ने बताया कि शव को काटकर रसोई में गड्ढा खोदकर दफनाया और उस पर सीमेंट का प्लास्टर कर दिया।
रसोई की खुदाई में मिला सनसनीखेज सच
इमरान के खुलासे के बाद अपराध शाखा की टीम रूबी के घर पहुंची और रसोई में खुदाई करवाई। कुछ ही देर में वहां से मानव अवशेष मिले, जिनकी पहचान समीर बिहारी के रूप में की गई। यह दृश्य देखकर इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस ने रूबी व इमरान को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हत्या की वजह प्रेम संबंध और घरेलू विवाद
पड़ोसियों के अनुसार, समीर और रूबी के बीच अक्सर विवाद होते थे। रूबी और इमरान के संबंधों को लेकर घर में तनाव बना रहता था। इसी वजह से दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची और उसे अमल में लाया। मामले ने पूरे शहर में खौफ और चर्चा का माहौल पैदा कर दिया है।
