जयपुर में हैवानियत की चरम सीमा: युवक ने पालतू कुत्ते को ट्रांसफार्मर पर फेंककर मार डाला, इलाके में उबाल
Jaipur News: जयपुर के भांकरोटा थाना क्षेत्र से एक ऐसी हृदयविदारक घटना सामने आई है जिसने इंसानियत को झकझोर दिया। जयसिंहपुरा इलाके में शुक्रवार सुबह एक युवक ने सारी सीमाएं पार करते हुए एक पालतू कुत्ते को उसके पैरों से बांधा और सीधे विद्युत ट्रांसफार्मर पर फेंक दिया। उच्च वोल्टेज करंट की चपेट में आने से कुत्ता मौके पर ही झुलस गया और तड़पते हुए उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
गुनाह की क्रूरता देख कांप उठे लोग
मालिक का रो-रोकर बुरा हाल
जब कुत्ते का मालिक मौके पर पहुंचा, उसके सामने अपने पालतू की जली हुई लाश देख वह बुरी तरह टूट गया। वह सड़क पर बैठकर जोर-जोर से रोने लगा। मालिक का कहना है कि वह कुत्ता कई वर्षों से उनके परिवार का हिस्सा था। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी भावुक हो गए और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। कई लोगों ने कहा कि यह सिर्फ पशु क्रूरता नहीं बल्कि समाज के लिए बड़ा खतरा है।
स्थानीय लोगों और एनजीओ का आक्रोश
वारदात के बाद इलाके में भारी आक्रोश है। स्थानीय निवासियों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। पशु प्रेमी संगठनों और जयपुर के कई एनजीओ ने थाने के बाहर धरना दिया और दोषी को कठोर दंड देने की अपील की। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं समाज में दरिंदेपन को बढ़ावा देती हैं, इसलिए ऐसे व्यक्तियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।
भांकरोटा पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना की सूचना मिलते ही भांकरोटा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एसएचओ ने बताया कि आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपी की पहचान हो चुकी है और वह जल्द ही गिरफ्तार होगा। मामला भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है।
