सितारगंज में दो विशाल अजगरों से मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने दोनों को सुरक्षित पकड़ा
स्थानीय लोगों के अनुसार, पहले प्लॉट में अचानक झाड़ियों के बीच हरकत दिखी, तो लोगों ने पास जाकर देखा — वहां एक बड़ा अजगर कुंडली मारे बैठा था। तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। टीम मौके पर पहुंची ही थी कि थोड़ी दूरी पर स्थित दूसरे प्लॉट से भी एक और अजगर निकल आया।
कुछ ही देर में दोनों सांपों को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए और इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वन विभाग की टीम ने बताया कि दोनों अजगरों को सुरक्षित पकड़ा गया है और जल्द ही उन्हें जंगल में छोड़ा जाएगा। साथ ही, आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि और कोई खतरनाक जंगली जीव आसपास न हो।
इलाके के लोगों का कहना है कि इतने बड़े अजगर उन्होंने पहली बार देखे हैं। कुछ लोगों ने इसे “प्रकृति का अलर्ट” बताया, तो कुछ ने कहा कि यह संभवतः किसी भूमिगत बिल या नाले से जुड़ा मामला हो सकता है।
फिलहाल राहत की बात यह है कि दोनों अजगरों को सुरक्षित पकड़ लिया गया है और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं — क्योंकि दोनों अजगरों का आकार वाकई हैरान करने वाला है।
