बिहार चुनाव: 1 बजे तक 42.31% वोटिंग, लखीसराय में डिप्टी CM के काफिले पर हमला; RJD प्रत्याशी ने दरोगा को धमकाया
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर गुरुवार को मतदान जारी है। लोकतंत्र के इस महापर्व में दोपहर 1 बजे तक 42.31% वोटिंग दर्ज की गई है। इस चरण की 121 सीटों में से 104 सीटों पर सीधा मुकाबला है, जबकि 17 सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई देखने को मिल रही है। बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं, जिसके नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
मतदान के दौरान लखीसराय में तनाव की स्थिति देखने को मिली। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर पथराव किया गया। उनकी गाड़ी पर गोबर और चप्पलें फेंकी गईं।
इस घटना पर गुस्साए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने सीधे तौर पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "ये सब राजद के गुंडे हैं। NDA जीत रहा है, तो इन्हें तकलीफ हो रही है। इन सब की छाती पर बुलडोजर चलेगा।"
RJD प्रत्याशी ने दरोगा को धमकाया
उधर, राजधानी पटना से सटे मनेर विधानसभा क्षेत्र में RJD प्रत्याशी भाई वीरेंद्र ने आईडी कार्ड मांगने पर एक दरोगा को सरेआम धमका दिया। उन्होंने भड़कते हुए कहा, "यहीं आग लगा दूंगा।"
राजद विधायक का कहना है कि प्रशासन को मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) चेक करने का अधिकार किसने दिया। इस घटना से बूथ पर कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया था।
सारण के मांझी सीट से सीपीआई (CPM) प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार की गाड़ी पर भी हमला हुआ है। पटना में एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जहाँ एक महिला वोटर नाक में ऑक्सीजन पाइप लगाकर वोट देने बूथ पर पहुँचीं, लेकिन वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं मिला। नाराज महिला ने बाद में चुनाव आयोग के ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। शाम 6 बजे तक मतदान जारी रहेगा, और इन सीटों पर प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में बंद हो जाएगा।
