दुलकर सलमान की ‘कांथा’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज: पीरियड ड्रामा में दिखेगा एक्टर–डायरेक्टर के बीच टकराव
Dulquer Salmaan Kaantha Trailer: राणा दग्गुबाती के प्रोडक्शन हाउस स्पिरिट मीडिया की बहुप्रतीक्षित पीरियड ड्रामा फिल्म ‘कांथा’ का बहुभाषी ट्रेलर गुरुवार को जारी कर दिया गया। ट्रेलर को तमिल और तेलुगु दोनों भाषाओं में लॉन्च किया गया है। तमिल संस्करण को सिलंबरासन टी.आर. ने और तेलुगू वर्जन को प्रभास ने जारी किया। रिलीज के तुरंत बाद ही ट्रेलर सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गया है।
दुलकर सलमान ने साझा किया ट्रेलर
ट्रेलर से साफ दिखाई देता है कि फिल्म की दुनिया भव्य है और यह कहानी दर्शकों को एक अलग दौर और मानवीय भावनाओं के सफर में ले जाने वाली है।
निर्देशक–एक्टर के बीच ईगो क्लैश
कथानक एक काल्पनिक हॉरर फिल्म ‘शांता’ के निर्माण के दौरान होने वाले संघर्ष पर आधारित है। कहानी की शुरुआत निर्देशक अय्या (समुथिरकानी) और फिल्म के हीरो नट चक्रवर्ती (दुलकर सलमान) के बीच उभरते ईगो क्लैश से होती है।
भाग्यश्री बोरसे, जो फिल्म की नायिका कुमारी का किरदार निभा रही हैं, निर्देशक अय्या के प्रति वफादार रहती हैं। लेकिन नट चक्रवर्ती अपने क्रिएटिव डिफरेंस और चुनौतियों के कारण फिल्म की कमान अपने हाथ में ले लेते हैं।
यहां से शुरू होता है दोनों के बीच गहरा संघर्ष, जो फिल्म के भीतर एक नई कहानी रचता है।
फिल्म में राणा दग्गुबाती एक सख्त पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे।
14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ‘कांथा’
निर्देशक सेल्वामनी सेल्वराज के निर्देशन में बनी ‘कांथा’ को दुलकर सलमान और राणा दग्गुबाती, दोनों ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। पीरियड ड्रामा, हॉरर, संघर्ष और क्रिएटिव पावर-प्लेल के अनूठे मिश्रण वाली यह फिल्म 14 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ट्रेलर देखकर दर्शक यह जानने के लिए उत्साहित हैं कि ‘शांता’ की कहानी पर्दे पर कैसे आकार लेती है और इस टकराव का अंजाम क्या होता है।
