रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना का बोल्ड डांस, फिल्म ‘थामा’ के पहले गाने ‘तुम मेरे न हुए’ का टीजर रिलीज

Tum mere na hue: मैडॉक फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘थामा’ का पहला गाना ‘तुम मेरे न हुए’ का टीजर 28 सितंबर को रिलीज कर दिया गया है। इसमें रश्मिका मंदाना लाल रंग के बोल्ड आउटफिट में डांस करती नजर आ रही हैं, जबकि आयुष्मान खुराना उनके साथ रोमांटिक मूड में दिखाई दे रहे हैं।
रश्मिका-आयुष्मान की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने जीता दिल
‘थामा’ के ट्रेलर ने पहले ही बढ़ाई थी जिज्ञासा
हाल ही में फिल्म ‘थामा’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ था। इसमें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी खलनायक यक्षशान की भूमिका में नजर आए, जो सदियों से एक गुफा में कैद है। वहीं, आयुष्मान का किरदार आलोक अजीबोगरीब बदलावों से गुजरता दिखा – जैसे वैम्पायर जैसे दांत और स्टील जैसा शरीर। इस बीच रश्मिका का किरदार ताड़का, आलोक से जटिल रिश्ते में बंधा हुआ दिखाया गया है।
हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की नई कड़ी है ‘थामा’
फिल्म ‘थामा’ मैडॉक की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें पहले से ही ‘स्त्री’, ‘स्त्री 2’, ‘मुंजा’ और ‘भेड़िया’ जैसी हिट फिल्में शामिल हैं। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है और इसमें आयुष्मान व रश्मिका के अलावा परेश रावल भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
फिल्म रिलीज डेट को लेकर उत्साह चरम पर
‘थामा’ 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में गिनी जा रही है। यह फिल्म 21 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फैंस को अब इसके गाने और प्रमोशनल इवेंट्स का बेसब्री से इंतजार है।