‘राइज एंड फॉल’ में तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी ने मचाया धमाल, कंटेस्टेंट्स को दिया चौंकाने वाला टास्क

Rrise and Fall Show: ओटीटी पर इन दिनों प्रसारित हो रहा ‘राइज एंड फॉल’ शो लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शनिवार को रिलीज हुए इसके नए प्रोमो ने दर्शकों का ध्यान और भी ज्यादा खींच लिया है। प्रोमो में बॉलीवुड की दो खूबसूरत अभिनेत्रियां तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी बतौर मेहमान पहुंची हैं। दोनों की एंट्री से शो का माहौल पूरी तरह से जश्न में तब्दील हो गया और प्रतियोगी भी बेहद उत्साहित नजर आए।
स्टार गेस्ट्स के स्वागत में थिरके प्रतियोगी
तमन्ना भाटिया का मजेदार लेकिन पेचीदा टास्क
मस्ती और डांस के बीच तमन्ना भाटिया ने शो के कंटेस्टेंट्स को एक टास्क भी सौंपा। इस टास्क का नाम है कलेशी बीयर। नियमों के अनुसार प्रतियोगियों को दो अलग-अलग बोतलों में मौजूद लिक्विड को मिलाकर उसे नीले रंग में बदलना है। खास बात यह है कि हर बोतल पर किसी न किसी कंटेस्टेंट का नाम लिखा हुआ है। जैसे ही टास्क शुरू हुआ, आदित्य नारायण ने धनश्री और अरबाज की बोतल को मिलाकर टेस्ट किया। इस पर अरबाज ने मजाकिया अंदाज में कहा कि आदित्य ने पूरा ड्रामा किया।
तमन्ना और डायना की वेब सीरीज ने भी खींचा ध्यान
सिर्फ शो में गेस्ट अपीयरेंस ही नहीं, बल्कि हाल ही में तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी एक वेब सीरीज में भी साथ नजर आई हैं। ‘डू यू वाना पार्टनर’ नामक यह सीरीज 12 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। कोलिन डी कुन्हा और अर्चित कुमार के निर्देशन में बनी इस सीरीज में तमन्ना और डायना के अलावा जावेद जाफरी, नकुल मेहता, श्वेता तिवारी, नीरज काबी, सूफी मोतीवाला और रणविजय सिंह जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में दिखे।