Wednesday, January 8, 2025

डैड सलीम खान की फर्स्ट बाइक पर बैठ ‘किक’ स्टार सलमान खान ने दिए पोज

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी कैमियो ‘सिंघम अगेन’ की सफलता से गदगद हैं। इस बीच अभिनेता ने सोशल मीडिया पर डैड सलीम खान की फर्स्ट बाइक के साथ तस्वीरें शेयर की है, जिस पर बैठकर ‘किक’ स्टार पोज देते नजर आ रहे हैं। ‘दबंग’ स्टार सलमान खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर डैड सलीम खान के साथ दो तस्वीरों की सीरीज शेयर की, जिसमें अभिनेता बाइक पर बैठकर पोज देते तो कभी डैड के साथ क्लिक करवाते नजर आ रहे हैं।

मेरठ में पुलिस बनकर पूर्व पार्षद को ठगा, सोने की चेन, लाकेट और हीरे की अंगूठी लूटी

 

पहली तस्वीर में सलमान अपने पिता को देख रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वह पिता की बाइक पर बैठकर पोज देते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों को शेयर कर अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “डैड की पहली बाइक, ट्रायम्फ टाइगर 100,1956”। तस्वीरों में सलमान ग्रे टी-शर्ट के साथ डेनिम के साथ कैप लगाए नजर आ रहे हैं।

 

मीरापुर उपचुनाव: जीवनपुरी में सबसे ज्यादा और किशनपुर के बूथ पर पड़े सबसे कम वोट

 

वहीं, सलीम खान लाइट डेनिम के साथ शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। सलमान खान का अपने पिता सलीम खान के साथ खास लगाव है और इसकी झलक वह इंस्टा पर अक्सर दिखाते रहते हैं। सलमान खान के पिता सलीम खान फिल्म इंडस्ट्री के सफल स्क्रिप्ट राइटर भी रहे हैं। वास्तव में सलीम खान ने अभिनेता अमिताभ बच्चन को ‘सदी का महानायक’ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अमिताभ का स्टारडम बढ़ाने और उन्हें सफलता दिलवाने में उनकी खासी भूमिका रही है। इस बीच सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘सिकंदर’ में नजर आएंगे।

 

मिथलेश पाल का फोटो छपी पर्ची बांट रहे थे बीएलओ, सपा ने की कई बूथों पर पुनर्मतदान की मांग

 

‘सिकंदर’ में सलमान के साथ ‘पुष्पा’ की ‘श्रीवल्ली’ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगादॉस ने और निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के साजिद नाडियाडवाला द्वारा किया जा रहा है। फिल्म साल 2025 में ईद पर रिलीज होने होगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!