मुजफ्फरनगर में फूटा सनातनियों का गुस्सा: बांग्लादेश का पुतला फूंका, घुसपैठियों को बाहर निकालने की चेतावनी
मुजफ्फरनगर। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही कथित घटनाओं को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सनातनी संगठनों में आक्रोश देखने को मिला। हिंदू संघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और नगर में जुलूस निकाला। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और बांग्लादेश का पुतला दहन किया।
हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार ने शिव चौक पर एकत्रित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं की वे कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इस विषय को गंभीरता से लेते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए और बांग्लादेश सरकार से वहां के हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग करनी चाहिए।
प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने यह भी कहा कि भारत ने ऐतिहासिक रूप से बांग्लादेश के निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी और अब वहां अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार इस मुद्दे पर ठोस निर्णय ले और विदेश नीति के माध्यम से दबाव बनाए।
प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। मौके पर पुलिस बल तैनात रहा और स्थिति पर नजर बनाए रखी गई।
देखें पूरा वीडियो...
