मुजफ्फरनगर उद्योग व्यापार संगठन की बैठक: नई कार्यकारिणी का गठन और व्यापारियों के हितों पर चर्चा
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को सुपर मार्किट में संपन्न हुई। बैठक में संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी, प्रदेश मंत्री बलविंदर सिंह और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता अब्दुल कादिर गौर ने की, जबकि इसका संयोजन जिला उपाध्यक्ष अनवर हसन ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में साकेत चौकी प्रभारी रेशम पाल मौजूद रहे।
बैठक में सदस्य संख्या बढ़ाने, व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर बैठकें आयोजित करने और जिला पदाधिकारियों का सहयोग लेने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर सुपर मार्किट के अध्यक्ष अब्दुल कादिर गौर ने जिले से आए व्यापारियों का स्वागत किया। जिलाध्यक्ष ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया।
मुख्य अतिथि साकेत चौकी प्रभारी रेशम पाल ने व्यापारियों की समस्याएं सुनी और सुरक्षा के लिए आश्वासन दिया। उन्होंने गश्त बढ़ाने के साथ व्यापारियों के सहयोग से चौकीदार की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भरोसा भी दिलाया। बैठक में अतिक्रमण और साप्ताहिक बंदी के मुद्दों पर भी चर्चा हुई। साप्ताहिक बंदी के लिए सर्वसम्मति से मंगलवार का दिन तय किया गया, जबकि अतिक्रमण के मामलों में जल्द प्रभावी कार्रवाई करने की बात चौकी प्रभारी ने कही।
बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष अनवर हसन ने किया।
