मुजफ्फरनगरः अमेरिकी परिवार शुकतीर्थ में करेगा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
 
                 
              
                मुजफ्फरनगर। विश्व प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक मृदुल कृष्ण गोस्वामी 8 से 14 नवंबर तक हनुमत धाम, शुकतीर्थ में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन करेंगे। यह आयोजन अमेरिका में रहने वाले भारतवंशी योगेश शर्मा अपनी पत्नी कुसुम शर्मा के साथ अपने दादा ब्रह्मलीन रामधारी महाराज की पुण्य स्मृति में करा रहे हैं।
विश्व के अन्य कथावाचक भी शुकतीर्थ में आकर कथा वाचन करते हैं और यहां के जीर्णोद्धार के लिए प्रेरित करते हैं। इसी कड़ी में मृदुल कृष्ण गोस्वामी भी कथा सप्ताह के दौरान भक्तों को शुकतीर्थ के जीर्णोद्धार के लिए ‘एक रुपया – एक ईंट’ के सिद्धांत को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे।
कथा वाचक के सहयोगी सतेंद्र शर्मा और गुलशन मल्होत्रा ने बताया कि भक्तों के ठहरने, खाने-पीने, आने-जाने और सुरक्षा की सभी व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि वे गंगा स्नान, नौकायन, वट-वृक्ष परिक्रमा और तोता-तोती दर्शन का लाभ ले सकें।
सत्यप्रकाश रेशू अग्रवाल ने बताया कि योगेश शर्मा अपने परिवार, रिश्तेदारों, मित्रों और समाज के प्रबुद्ध बंधुओं के साथ अमेरिका से भागवत सप्ताह कराने आए हैं, जिससे शुकतीर्थ का प्रचार-प्रसार अमेरिका में रहने वाले भारतीयों के बीच बड़े स्तर पर हो सके।
योगेश शर्मा श्री राम आश्रम, शुकतीर्थ के संस्थापक ब्रह्मलीन रामधारी महाराज के पौत्र हैं। उनकी पत्नी कुसुम शर्मा ने विशेष रूप से महिलाओं को मृदुल कृष्ण गोस्वामी की भागवत कथा में शामिल होने का आमंत्रण दिया है। यह आयोजन महामंडलेश्वर स्वामी केशवानंद सरस्वती के पावन सानिध्य में हनुमत धाम शुकतीर्थ में संपन्न होगा। नगरवासियों से अनुरोध किया गया है कि वे परिवार सहित इस पवित्र आयोजन में शामिल होकर भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का रसपान करें।

 
             
                 
                            
                        .webp) 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                        