शामली। घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने गुरुवार को जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। दिनभर छाए रहे कोहरे के कारण दृश्यता में भारी कमी रही, जबकि तेज सर्दी से लोगों के शरीर में कंपकंपी दौड़ती रही। ठंड से बचाव के लिए लोगों को अलाव जलाने और गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा।
सुबह के समय तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई, जिससे जनवरी जैसी ठंड का अहसास हुआ। दोपहर में कुछ देर के लिए धूप जरूर निकली, लेकिन उसमें तपिश न के बराबर रही, जिससे ठंड से कोई खास राहत नहीं मिली। घने कोहरे के चलते अधिकांश लोग घरों में ही दुबके रहे, वहीं सड़कों और बाजारों में भी सामान्य दिनों की तुलना में चहल-पहल कम दिखाई दी। ठंड से बचने के लिए लोगों ने घरों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर भी अलाव जलाए। बाजारों में गर्म कपड़े, ऊनी शॉल और जैकेट की मांग बढ़ गई।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है, जिससे लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। प्रशासन की ओर से भी नागरिकों को अत्यधिक ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां अपनाने की अपील की गई है। कड़ाके की सर्दी के चलते फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका भी जताई जा रही है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।