शामली में बाइक चोरी के दो इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

शामली। एसओजी टीम और थाना कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी की घटना में वांछित दो इनामी बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। आत्मरक्षार्थ हुई पुलिस फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए। इनके कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई है।
पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि गत 22 जून 2025 को ग्राम सिम्भालका निवासी शोभित पुत्र विजय कुमार की पल्सर बाइक उनके घर के बाहर से चोरी हो गई थी। इस मामले में थाना कोतवाली शामली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस को आरोपियों की तलाश थी।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसपी शामली ने विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में 2 सितंबर की रात एसओजी टीम और कोतवाली पुलिस ने सिम्भालका बाईपास पुल के नीचे बलवा रोड के पास चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान बाइक चोरी की घटना में वांछित व 10-10 हजार रुपये के इनामी बदमाश अफसर पुत्र आलम निवासी ग्राम जन्देही, थाना कैराना व मेहताब पुत्र शाहदीन निवासी ग्राम मंडावर, थाना कैराना पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए और दबोच लिए गए। पकडे गए अभियुक्त अफसर से एक देशी पिस्तौल, मैगजीन सहित, 4 जिंदा व एक खोखा कारतूस व अभियुक्त मेहताब से सक एक तमंचा, 2 जिंदा व एक खोखा कारतूस तथा एक बिना नंबर प्लेट की पल्सर बाइक बरामद हुई है। घायल दोनों अभियुक्तों को सीएचसी शामली में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां से उपचार के बाद जेल भेज दिया गया।