शामली। शहर के पंजाबी कालोनी में किसी विवाद को लेकर एक ही कंपनी के अधिकारियों में विवाद हो गया जिसके बाद दो अधिकारियों ने एक अन्य अधिकारी की जमकर धुनाई कर डाली। शोर शराबा होने पर दोनों आरोपित फरार हो गए। घायल अधिकारी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के बांकुडा निवासी मनोज कुमार पुत्र लेकशांति मोय मुखर्जी डिजेटी मयकोफिन्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के जोनल हैड है। मनोज कुमार फिलहाल शामली की पंजाबी कालोनी में किराये पर रह रहे हैं। बताया जाता है कि शनिवार की रात खतौली निवासी कंपनी के दो अधिकारी उसके पास पहुंचे जहां कुछ देर बाद उनका किसी बात को लेकर विवाद हो गया, विवाद इतना बढा कि खतौली से आए दोनांे अधिकारियों ने मनोज के साथ जमकर मारपीट कर दी जिससे वह घायल हो गया।
मनोज की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा किसी तरह मामला शांत कराया। बाद में दोनों अधिकारी धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। मौहल्लेवासियों ने घायल अधिकारी मनोज को जिला चिकित्सालय मंे उपचार के लिए भर्ती कराया। मनोज कुमार ने बताया कि मारपीट करने वाले दोनों अधिकारी कंपनी में कलेक्शन आफिसर है। इस संबंध में घायल ने अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है।