शामली। गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं एवं शिकायतों पर विस्तार से चर्चा की गई।
डीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूतपूर्व सैनिकों की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में सैनिक बन्धु की ज्यादातर शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित हैं।
डीएम ने अधिकारियों को नियमानुसार समयबद्ध निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिए। डीएम ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक बैठक से 15 दिन पूर्व एक समीक्षा बैठक अवश्य आयोजित कराई जाए, जिससे शिकायतों का निस्तारण और अधिक त्वरित गति से हो सके। बैठक में एसडीएम शामली अर्चना शर्मा, एसडीएम न्यायिक हामिद हुसैन, वरिष्ठ कोषाधिकारी धीरज कुमार, तहसीलदार मनोज कुमार, कर्नल अजय सिंह मौजूद रहे।।