वेस्टइंडीज के खिलाफ बदली हुई टीम इंडिया का एलान, शुभमन गिल कप्तान और कई बड़े बदलाव

भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का इंतजार अब खत्म हो चुका है बीसीसीआई ने गुरुवार को इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है इस बार टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं और साथ ही कुछ खिलाड़ियों की लंबे समय बाद वापसी भी हुई है भारत की अगुवाई करेंगे युवा कप्तान शुभमन गिल जबकि उपकप्तानी का जिम्मा सौंपी गई है रविंद्र जडेजा को क्योंकि ऋषभ पंत अभी भी चोट से उबरने की राह पर हैं
इन खिलाड़ियों ने बनाई जगह
नारायण जगदीशन को एक बार फिर टीम में बनाए रखा गया है और वे बतौर दूसरे विकेटकीपर टीम का हिस्सा होंगे देवदत्त पडिक्कल की वापसी सबसे ज्यादा चर्चा में है जिन्हें करुण नायर की जगह शामिल किया गया है इसके अलावा अक्षर पटेल को भी फिर से टेस्ट टीम में मौका मिला है यह उनकी लंबे समय बाद फॉर्मेट में वापसी है
बाहर हुए खिलाड़ी
इंग्लैंड दौरे पर टीम का हिस्सा रहे कई खिलाड़ी इस बार बाहर हो गए हैं इनमें करुण नायर शार्दुल ठाकुर अर्शदीप सिंह आकाश दीप अभिमन्यु ईश्वरन और हर्षित राणा शामिल हैं यह साफ है कि चयनकर्ताओं ने इस बार घरेलू परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए स्पिनरों पर ज्यादा भरोसा जताया है
स्पिन पर बड़ा दांव
टीम में जडेजा के अलावा अक्षर पटेल कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर जैसे दमदार स्पिनर शामिल किए गए हैं जिससे साफ है कि भारतीय टीम घरेलू पिचों पर स्पिन का जादू चलाना चाहती है तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा पर होगी वहीं तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में नीतीश रेड्डी मौजूद रहेंगे
भारत की टेस्ट टीम बनाम वेस्टइंडीज
शुभमन गिल यशस्वी जायसवाल केएल राहुल साई सुदर्शन देवदत्त पडिक्कल ध्रुव जुरेल रविंद्र जडेजा वॉशिंगटन सुंदर जसप्रीत बुमराह अक्षर पटेल नीतीश रेड्डी मोहम्मद सिराज प्रसिद्ध कृष्णा कुलदीप यादव और एन जगदीशन
दोस्तों इस सीरीज के साथ भारत अपनी डब्ल्यूटीसी यात्रा को आगे बढ़ाएगा इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज ड्रॉ रहने के बाद टीम इंडिया तीसरे स्थान पर है ऐसे में वेस्टइंडीज को हराकर भारत अंक तालिका में ऊपर जाने की पूरी कोशिश करेगा