मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में 4 वाहन चोर गिरफ्तार, 11 बाइक और हथियार बरामद

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के थाना ककरौली क्षेत्र में पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में 4 चोरों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी के कब्जे से 11 चोरी की मोटरसाइकिलें, तमंचा, खोखा कारतूस और वाहनों के पार्ट्स बरामद हुए। यह गिरोह इंजन-चेसिस नंबर मिटाकर पार्ट्स को दिल्ली में बेचता था।
बरामद सामान
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 11 चोरी की मोटरसाइकिलें (विभिन्न जिलों से चुराई गईं),1 तमंचा,खोखा कारतूस,जिंदा कारतूस,वाहनों के पार्ट्स (इंजन-चेसिस नंबर मिटे हुए) बरामद किया है।
एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया, "यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था। मुखबिर की सूचना पर चेकिंग की गई, जो सफल रही। मुठभेड़ में आत्मरक्षा में फायरिंग की गई। सभी आरोपी अब हिरासत में हैं, और चोरी की बाइकों के मालिकों से संपर्क किया जा रहा है।
एसएसपी संजय वर्मा ने टीम की सराहना की और वाहन चोरी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।