सहारनपुर पुलिस ने 85 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर मालिकों को लौटाए, करीब 12.5 लाख की संपत्ति वापस

सहारनपुर। पुलिस की मिसिंग मोबाइल हेल्प डेस्क टीम ने करीब 12 लाख 50 हजार रूपये के 85 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों के सुपुर्द कर दिये।
मिसिंग मोबाइल की प्रभारी क्षेत्राधिकारी सुश्री रूचि गुप्ता ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी के सम्बन्ध में आ रही अत्याधिक शिकायतों को देखते हुए पुलिस कार्यालय में मोबाइल मिसिंग हेल्प डेस्क का गठन किया था तथा प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर गुमशुदा व खोये हुये मोबाइल फोन को शीघ्र अतिशीघ्र बरामद करने हेतु आदेश-निर्देश दिये गये थे।
उन्होंने बताया कि उनके निर्देशन में निरीक्षक श्रीमती कुसुम भाटी व महिला मुख्य आरक्षी प्रीति द्वारा मोबाइल मिसिंग हेल्प डेस्क में प्राप्त प्रार्थना पत्रों को एकत्र कर उन्हें सर्विलांस सेल को प्रेषित किया गया था जिस पर सर्विलांस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब 12 लाख 50 हजार रूपये के 85 मोबाइल फोन बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिये।