मुजफ्फरनगर में बीच चौराहे पर छात्राओं ने की युवकों की धुनाई, वीडियो वायरल, अपहरण प्रयास का आरोप

घटना बुधवार दोपहर की है, जब छात्राएं रोज की तरह अहिल्याबाई चौक पर अपनी बहन का इंतजार कर रही थीं। आरोपी नवाजिश (लकड़ा कमहेड़ा निवासी) और उसका साथी (बझेड़ी निवासी) ने अचानक बाइक रोककर छात्राओं को खींचने का प्रयास किया। छात्राओं ने विरोध किया, तो नवाजिश ने उन्हें बाइक पर बिठाने की कोशिश की। इस पर छात्राओं ने हाथापाई शुरू कर दी और युवकों को पीटना शुरू कर दिया। हंगामा होते ही भीड़ जमा हो गई, और यातायात पुलिस ने हस्तक्षेप कर छात्राओं की जान बचाई। वीडियो में छात्राओं का साहस साफ दिख रहा है, जहां वे युवकों को थप्पड़ और मुक्कों से धुनाई करती नजर आ रही हैं।
छात्राओं का बयान
एक छात्रा ने बताया, "ये युवक पिछले कई दिनों से हमारा पीछा कर रहे थे। इनके परिवार में मेरी बड़ी बहन की शादी हुई थी, लेकिन दहेज की मांग पूरी न होने पर उन्हें निकाल दिया। इसके बाद से दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है। ये लगातार फैसला करने का दबाव बना रहे थे और परिजनों को किडनैप करने की धमकी दे रहे थे। आज इन्होंने अपहरण का प्रयास किया, लेकिन हमने विरोध किया।" दूसरी छात्रा ने कहा, "पहले से ही इनके खिलाफ मुकदमा चल रहा है। हम रोज यहीं रुकते हैं, लेकिन आज इनकी हिम्मत टूट गई।"
पुलिस की कार्रवाई
थाना सिविल लाइन इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया, "दोनों पक्षों के बीच पहले से मुकदमा दर्ज है। छात्राओं की शिकायत पर दोनों युवकों—नवाजिश और उसके साथी—को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ जारी है। चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई होगी।" पुलिस ने छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है।