नगीना सांसद पहुंचे मेरठ जेल, दी चेतावनी- रिहा नहीं किया तो देशव्यापी आंदोलन...क्या है पूरा मामला

मेरठ। उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद गुरुवार को मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला कारागार पहुंचे। वे दादरी में गुर्जर महापंचायत के दौरान हुई हिंसा में गिरफ्तार राष्ट्रीय गुर्जर संघर्ष समिति के राष्ट्रीय महासचिव रवींद्र भाटी समेत 22 कार्यकर्ताओं से मिलने आए। जेल मुलाकात के बाद सांसद ने 7 दिनों के अंदर मुकदमे वापस न लेने और कार्यकर्ताओं की रिहाई न होने पर देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी। सांसद के काफिले को पुलिस ने कई जगह रोका, और जेल पहुंचने पर भारी सुरक्षा बल तैनात रहा।
सांसद का सफर और पुलिस बाधा
सांसद चंद्रशेखर का काफिला सहारनपुर के छुटमलपुर से रवाना होकर मुजफ्फरनगर होते हुए मेरठ पहुंचा। सिवाया टोल पर पुलिस ने केवल सांसद समेत 5 गाड़ियों को आगे जाने दिया, बाकी काफिले को रोक दिया। जिला कारागार के पास भारी पुलिस बल ने गाड़ियां रोकीं, और सांसद को पैदल जेल में प्रवेश करने दिया। इस दौरान एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह से सांसद की तीखी नोकझोंक हुई। जेल अधीक्षक ने अन्य समर्थकों और सुरक्षा कर्मियों को बाहर ही रोक लिया। केवल चंद्रशेखर को मुलाकात की अनुमति मिली।
चेतावनी और बयान
जेल में पार्टी पदाधिकारियों और गिरफ्तार कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद सांसद चंद्रशेखर ने कहा, "सात दिनों में यदि मुकदमे वापस नहीं हुए और जेल गए लोगों की रिहाई नहीं हुई, तो देश भर में आंदोलन किया जाएगा।" उन्होंने पुलिस कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताते हुए गुर्जर समुदाय के अधिकारों की रक्षा का आह्वान किया। आसपा कार्यकर्ताओं ने भी जेल से बाहर नारेबाजी की।
पुलिस का पक्ष
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सुरक्षा कारणों से काफिले को रोका गया। कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात था। जांच जारी है, और कानूनी प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई होगी।