सहारनपुर में मुठभेड़ के बाद चार गौकश गिरफ्तार, एक घायल, जिंदा गौवंश बरामद

सहारनपुर। थाना नागल मिशन शक्ति केन्द्र की महिला उपनिरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुठभेड में एक घायल सहित चार शातिर गौकशांे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से नाजायज असलाह, गौकशी के उपकरण व एक जिंदा गौवंश बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात्रि महिला उपनिरीक्षक सुमन यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम चैकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम गांव डंघेड़ा के जंगल में पहुंची, तो तभी कुछ दूरी पर किसी जानवर की आवाज सुनाई दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो कुछ व्यक्ति हाथ में छुरा लेकर गौकशी करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस टीम को अपने नजदीक आता देख गौकशी का प्रयास कर रहे बदमाशों पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करनी शुरू कर दी।
पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के बाये पैर में गोली लगने से घायलवस्था में गिरफ्तार किया गया, जबकि तीन अन्य बदमाशों को कॉम्बिंग के दौरान घेराबंदी कर पकड़ लिया गया तथा एक अन्य बदमाश अधेरे व खेतो का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। फरार बदमाश की तलाश हेतु लगातार कॉम्बिंग की जा रही है। घायल गौकश की पहचान जाहिद पुत्र शाहिद निवासी ग्राम नौजली थाना नागल के रुप में हुई। अन्य तीन गौकशों की पहचान साजिद पुत्र जुनैद, महकार पुत्र फुरकान व राशिद पुत्र इरफान निवासीगण ग्राम दनियालपुर उर्फ नौजली थाना नागल के रूप में हुई।
घायल बदमाश को ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार घायल गौकश के विरुद्ध धाना नागल पर गौकशी, धोखाधड़ी व मारपीट, गाली गलौज करने आदि आपराधिक घटनाओं में कुल 04 मुकदमें पंजीकृत है। पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से 01 तमचा, 01 खोखा 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 अवैध घुरे, गौकशी के उपकरण व 01 जिंदा गोवंश बरामद कर लिया। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि हम लोग जगलों में घुम रहे आवारा पशुओ को पकड़कर ईखो के खेतों में ले जाकर साथ में मिलकर गौकशी करते है। आज भी हम बछडे की गौकशी करने ही वाले थे कि पुलिस ने पकड लिया।