कैराना में 60 बीघा अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर, मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण (MDA) ने विकास क्षेत्र कैराना में अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए पानीपत-खटीमा बाईपास, भट्टे के पास लगभग 60 बीघा भूमि पर बनी अनाधिकृत कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई मंडलायुक्त सहारनपुर मंडल की प्रेरणा से और MDA उपाध्यक्ष श्रीमती कविता मीना के आदेशों के अनुपालन में की गई। आरोपी भू-स्वामी/प्लॉटिंगकर्ता मौहम्मद उस्मान पुत्र आसिफ अली के खिलाफ पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन अनदेखी पर बुलडोजर चला दिया गया।
कार्रवाई के दौरान MDA के सहायक अभियंता, अवर अभियंता और पूरी टीम मौजूद रही। सुरक्षा के लिए संबंधित थाने का पुलिस बल भी तैनात किया गया। कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, और स्थानीय लोगों ने कार्रवाई की सराहना की।
उपाध्यक्ष का बयान
MDA उपाध्यक्ष कविता मीना ने कहा, "अवैध प्लॉटिंग और अनियोजित निर्माण शहर के विकास में बाधक हैं। मंडलायुक्त सहारनपुर के निर्देशों पर हम ऐसी कार्रवाइयों को लगातार जारी रखेंगे। भू-माफियाओं को चेतावनी है कि बिना अनुमति कोई निर्माण नहीं चलेगा।" उन्होंने जनता से अपील की कि प्लॉट खरीदने से पहले प्राधिकरण से वैधता की जांच कराएं।