नोएडा। ग्रेटर नोएडा दोस्तों के साथ बैठकर शराब का सेवन करने के बाद एक शख्स की तबीयत खराब हो गई। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पीड़ित परिवार ने थाना दनकौर पुलिस से शिकायत की है। इसी थाना क्षेत्र में देवटा गांव में सांड के हमले से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है । सांड का सींग महिला के पेट में घुस गया। गंभीर अवस्था में परिवार के लोगों ने उसे ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती करायाजहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना दनकौर क्षेत्र के बिलासपुर कस्बा निवासी एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है । परिजनों का आरोप है कि दोस्तों ने उसे ज्यादा शराब पिला दी थी जिससे उसकी मौत हुई है। परिजनों ने दनकौर थाने में शिकायत की है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बिलासपुर कस्बा निवासी सुभाष (45) मजदूरी करता था।
बताया जा रहा है कि रात घर से कुछ दूरी पर अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। परिजनों ने उसे ग्रेटर नोएडा के जिम्स में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सुभाष के परिजन का आरोप है कि उसे दोस्त घर से बुलाकर ले गए थे। उनको ज्यादा शराब पिला दी जिससे उनकी तबीयत खराब हुई और इलाज के दौरान मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना हैं कि पीड़ित पक्ष की शिकायत ले ली गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों को पता लगेगा।
इसके अलावा दनकौर थाना क्षेत्र के देवटा गांव में सांड के हमले में सींग एक महिला के पेट में घुस गया। गंभीर अवस्था में परिवार के लोगों ने उसे ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
देवटा गांव निवासी शांति देवी (75) बुधवार को घर से किसी काम के लिए बाहर निकली थीं। रास्ते में सांड ने हमला कर दिया। उसका सींग बुजुर्ग महिला के पेट में घुस गया। इससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गईं। इस दौरान राहगीराें ने उसे सांड से बचाया और परिजनों को सूचना दी।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में लावारिस पशुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अक्सर सांड आपस में भिड़ंते हैं जिसकी वजह से राहगीर घायल हो जाते हैं। प्राधिकरण के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई लेकिन इस समस्या का समाधान अब तक नहीं हो सका।