मेरठ। मेरठ का दादरी प्रकरण राजनैतिक तूल पकड़ता जा रहा है। गुरुवार को नगीना सांसद चंद्रशेखर के जेल पहुंचने के बाद अब प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर गुर्जर समाज के नेताओं से मिलने करागार पहुंचे हैं।
मंत्री सोमेंद्र तोमर ने गुरुवार को जेल में बंद गुर्जर समाज के 22 लोगों से मुलाकात की। जेल से बाहर आकर उन्हें इस विवाद का ठीकरा विपक्ष पर फोड़ा है। सपा के पूर्व मंत्री आजम खां के प्रति उन्होंने अपनी सहानुभूति जताई।
दादरी गांव में हुए हालिया बवाल में पुलिस ने 22 लोगों को गिरफ्तार कर चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में रखा है। इन सभी ने जेल के भीतर भूख हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी है। इस घटनाक्रम के बाद गुरुवार को राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर जेल पहुंचे और आरोपियों से मुलाक़ात की।
मुलाक़ात के बाद मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विपक्ष विभिन्न जातियों के बीच फूट डालने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार द्वारा बनाए गए शांतिपूर्ण माहौल को विपक्ष बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है। डॉ. तोमर ने इस बात पर जोर दिया कि गुर्जर और ठाकुर समाज के लोग आपस में भाई-भाई हैं।
इसके साथ ही उन्होंने पूर्व सांसद आजम खान के बारे में भी बात की और कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने लंबे समय तक समाजवादी पार्टी में रहने के बाद भी, जेल से रिहा होने पर कोई भी सपा नेता उनसे मिलने नहीं गया। यह बयान राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के संकेत देता है और इस घटना को और भी पेचीदा बनाता है।