बिजनौर में सड़क पर पति पत्नी का हाईवोल्टेज ड्रामा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Bijnor News: बिजनौर शहर में गुरुवार सुबह राजकीय इंटर कॉलेज के पास एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने राहगीरों की आँखें फटी की फटी रह गईं। महिला ने अपने पति को सड़क पर रोककर जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान महिला की गोद में डेढ़ साल की बच्ची भी थी। घटना का वीडियो राहगीरों ने बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
महिला की पहचान और परिवार का हाल
सोशल मीडिया और मानसिक प्रताड़ना
आफरीन ने बताया कि माजिद अक्सर उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालता था और मोबाइल फोन इस्तेमाल करने से रोकता था। गुरुवार सुबह करीब 4 बजे, वह अपनी मौसी के घर पर थी, तभी माजिद वहां जबरदस्ती पहुंचा और धमकाने लगा। यह तनावपूर्ण स्थिति सुबह लगभग 7:45 बजे सड़क पर बदल गई, जहां महिला ने सार्वजनिक रूप से अपने पति की पिटाई कर दी।
अब समझौते की कोशिश
महिला ने बताया कि दो महीने पहले उन्होंने महिला थाने में पति के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गुरुवार को सड़क पर हंगामे के बाद, आफरीन ने 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने दोनों को महिला थाने ले जाकर समझौते की कोशिश शुरू की। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया है और मामले की जांच जारी है।
वीडियो ने मचाया हड़कंप
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद स्थानीय लोगों में हलचल मच गई है। कई लोग वीडियो देखकर चौंक गए और इसे तेजी से शेयर किया। घटना ने स्थानीय प्रशासन और कानून व्यवस्था की सुस्ती पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।