मैं फिट हूं, प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मेरे नियंत्रण में नहीं: उस्मान ख्वाजा
एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट की शुरुआत 17 दिसंबर से एडिलेड में हो रही है। ब्रिसबेन में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंजरी की वजह से बाहर रहे अनुभवी सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने खुद को इस टेस्ट के लिए फिट घोषित किया है। एडिलेड में मीडिया से बात करते हुए ख्वाजा ने कहा कि एडिलेड टेस्ट के लिए मैं 100 प्रतिशत फिट हूं। प्लेइंग इलेवन में मुझे जगह दी जाती है या नहीं, यह उनके हाथ में नहीं है।
पर्थ में उन्होंने जोरदार शतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलायी थी। ख्वाजा के साथ उनकी उम्र भी बाधा बन रही है। वह 39 साल के होने वाले हैं। उन्हें टीम के दिग्गजों स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस का समर्थन प्राप्त है, लेकिन टीम मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को मौका देने के उद्देश्य से उन्हें बाहर कर सकती है। ख्वाजा पर्थ टेस्ट का हिस्सा था। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए वह महज 2 रन बना सके थे। ख्वाजा 85 टेस्ट मैचों में 16 शतक और 27 अर्धशतक की मदद से 6,055 रन बना चुके हैं और निश्चित तौर पर अपने करियर के आखिरी दौर में हैं।
