प्रीमियर लीग: एर्लिंग हालैंड सबसे तेज 100 गोल करने वाले फुटबॉलर बने, एलन शीयरर का रिकॉर्ड तोड़ा
नई दिल्ली। नॉर्वे के स्ट्राइकर एर्लिंग हालैंड को मौजूदा समय का बेहतरीन फुटबॉलर यूं ही नहीं माना जाता है। हालैंड ने प्रीमियर लीग इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए इसे साबित भी कर दिया है। हालैंड प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे तेज 100 गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
हालैंड ने कहा, "मैंने यह कई बार कहा है कि सिटी के स्ट्राइकर को बहुत सारे गोल करने चाहिए। यह मेरा काम है और मैं यही करने की कोशिश करता हूं। मुझे हैट्रिक करनी चाहिए थी, इसके लिए मुझे कुछ मौके मिले थे।" 25 साल के एर्लिंग हालैंड का जन्म 21 जुलाई 2000 को लीड्स, इंग्लैंड में हुआ था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में वह नॉर्वे का प्रतिनिधित्व करते हैं। प्रीमियर लीग में वह मैनचेस्टर सिटी के लिए खेलते हैं। वह इस टीम के साथ 2022 से जुड़े हुए हैं। मैनचेस्टर सिटी के लिए 111 मैचों में 100 गोल करने वाले हॉलैंड ने नॉर्वे के लिए 48 मैचों में 55 गोल किए हैं। मैच में मैनचेस्टर सिटी ने फुलहम को 5-4 से हराया। मैनचेस्टर की फुलहम पर यह लगातार 19वीं जीत है। इंग्लिश फुटबॉल का ये भी एक रिकॉर्ड है।
