सावधान! मैट्रिमोनियल साइट पर 'डॉक्टर' बन किया प्यार का नाटक, फिर डेट पर बुलाकर लड़की की स्कूटी और पर्स ले उड़ा
आगरा। ताजनगरी आगरा में मैट्रिमोनियल साइट के जरिए ठगी का एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। खुद को एक प्रतिष्ठित डॉक्टर बताकर एक जालसाज ने युवती से दोस्ती की और फिर पहली ही मुलाकात (डेट) के दौरान उसे चूना लगाकर रफूचक्कर हो गया। आरोपी युवती की स्कूटी, मोबाइल और नकदी से भरा पर्स लेकर फरार हो गया है।
मैट्रिमोनियल साइट से शुरू हुआ 'खतरनाक' खेल
डेट पर बुलाया और दिया चकमा
आरोपी ने युवती को आगरा के एक प्रसिद्ध इलाके में मिलने के लिए बुलाया। वह बड़ी शालीनता से पेश आया और युवती का भरोसा जीत लिया।
-
बहाना: कुछ देर बातचीत करने के बाद आरोपी ने बहाना बनाया कि उसे पास ही के किसी मेडिकल स्टोर या अस्पताल से कुछ जरूरी सामान लाना है।
-
फरार: उसने युवती से उसकी स्कूटी की चाबी मांगी। युवती को जरा भी अंदेशा नहीं था कि वह ठगी का शिकार होने वाली है। आरोपी स्कूटी लेकर निकला और युवती का पर्स व मोबाइल भी साथ ले गया, जो स्कूटी की डिग्गी या पास ही रखा था।
इंतजार के बाद खुला राज
काफी देर तक जब 'डॉक्टर' साहब वापस नहीं लौटे, तो युवती ने उन्हें फोन करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन भी आरोपी के पास ही था। आसपास तलाश करने के बाद जब वह नहीं मिला, तब युवती को समझ आया कि वह एक पेशेवर अपराधी के जाल में फंस चुकी है।
पुलिस की कार्रवाई और सीसीटीवी की मदद
पीड़िता ने स्थानीय थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात जालसाज के खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
-
डिजिटल फुटप्रिंट: पुलिस अब उस मैट्रिमोनियल साइट से आरोपी का विवरण जुटा रही है।
-
CCTV फुटेज: जिस स्थान पर दोनों मिले थे, वहां के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके और स्कूटी का नंबर ट्रैक किया जा सके।
विशेषज्ञों की सलाह: ऑनलाइन दोस्ती में बरतें ये सावधानी
"मैट्रिमोनियल साइट्स पर किसी भी प्रोफाइल पर आंख मूंदकर भरोसा न करें। मिलने से पहले व्यक्ति के कार्यस्थल और पहचान की स्वतंत्र रूप से जांच जरूर करें। पहली मुलाकात हमेशा भीड़भाड़ वाली जगह पर करें और अपने कीमती सामान की सुरक्षा स्वयं करें।" — साइबर सेल एक्सपर्ट
