बिजनौर डीएम ने हाईवे निर्माण में धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी, 15 अप्रैल तक काम पूरा करने की चेतावनी
बिजनौर: जिलाधिकारी जसजीत कौर ने शनिवार को निर्माणाधीन नजीबाबाद-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार को देख जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के परियोजना निदेशक को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 15 अप्रैल 2026 तक हर हाल में कार्य पूर्ण कर लिया जाए। लापरवाही बरतने वाली संस्थाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
परियोजना निदेशक ने अवगत कराया कि मार्ग निर्माण में वर्तमान में कोई कानूनी अड़चन नहीं है और विभाग 15 अप्रैल 2026 तक परियोजना को पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समय-समय पर निर्माण स्थल का निरीक्षण कर सामग्री की गुणवत्ता की जांच करते रहें, ताकि किसी भी स्तर पर घटिया निर्माण या अनियमितता की शिकायत न रहे। इस दौरान एसडीएम नजीबाबाद सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
