मुजफ्फरनगर में सहायक अध्यापक परीक्षा में 4098 अभ्यर्थी अनुपस्थित, 14 केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई परीक्षा
मुज़फ्फरनगर: लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) परीक्षा शनिवार को जनपद के 14 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई। दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा के दौरान बड़ी संख्या में पंजीकृत अभ्यर्थियों की अनुपस्थिति दर्ज की गई। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दोनों पालियों को मिलाकर कुल 4098 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुँचे।
दूसरी पाली में जीव विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गई, जिसके लिए जनपद में 8 केंद्र बनाए गए थे। इस पाली में कुल 2964 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 1768 परीक्षार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जबकि 1196 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार दोनों पालियों के कुल पंजीकृत अभ्यर्थियों में से एक बड़ा हिस्सा परीक्षा में शामिल नहीं हुआ।
डीआईओएस राजेश श्रीवास ने परीक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि लोक सेवा आयोग की यह परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराई गई है। सभी केंद्रों पर नियमों का पालन सुनिश्चित किया गया। परीक्षा के सफल आयोजन के बाद अब आयोग आगे की चयन प्रक्रिया की तैयारी में जुट गया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
