भारत में कुछ भी अच्छा-बुरा हुआ तो हिंदू ही होंगे जिम्मेदार: महाराष्ट्र में मोहन भागवत का बड़ा बयान
छत्रपति संभाजीनगर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत के एक ताजा बयान ने देश में नई सियासी बहस छेड़ दी है। मध्य महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले के गंगापुर में आयोजित 'हिंदू सम्मेलन' को संबोधित करते हुए भागवत ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत में यदि कुछ भी अच्छा या बुरा घटित होता है, तो उसके लिए हिंदू समाज ही जिम्मेदार माना जाएगा। उनके इस बयान के बाद सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है।
विपक्ष का पलटवार और सियासी संग्राम: मोहन भागवत के इस बयान पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। विपक्षी नेताओं ने भागवत के बयान को घेरते हुए वाराणसी के मणिकर्णिका घाट और अन्य मुद्दों को लेकर सवाल खड़े किए हैं। विपक्ष का आरोप है कि इस तरह के बयानों से समाज में ध्रुवीकरण की कोशिश की जा रही है। वहीं दूसरी ओर, एनडीए (NDA) के घटक दलों और भाजपा नेताओं ने मोहन भागवत के बयान का पुरजोर समर्थन करते हुए इसे राष्ट्रवाद और सामाजिक उत्तरदायित्व से प्रेरित बताया है।
रॉयल बुलेटिन के अनुसार, महाराष्ट्र में होने वाले आगामी राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच संघ प्रमुख का यह बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि उन्होंने सीधे तौर पर देश की भलाई और बुराई को हिंदू समाज की सक्रियता से जोड़ दिया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
