मिशन शक्ति फेज-5: शामली में सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए 'सरप्राइज ड्राइव'; टीम ने परखी महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था
शामली। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'मिशन शक्ति फेज-5' के अंतर्गत महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण को लेकर जनपद शामली में प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को शामली क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में एक 'औचक ड्राइव' (Surprise Drive) का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत को परखना और जागरूकता फैलाना रहा।
हेल्पलाइन नंबरों और योजनाओं की दी जानकारी
निरीक्षण के साथ-साथ टीम ने उपस्थित महिलाओं और बच्चों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्हें वन स्टॉप सेंटर (OSC) की सेवाओं, आपातकालीन सहायता और कानूनी संरक्षण संबंधी अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। टीम ने संवाद के माध्यम से बताया कि किसी भी विषम परिस्थिति में पुलिस और प्रशासन उनके साथ खड़ा है। इस दौरान नागरिकों को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के निरंतर उपयोग और सजग रहने का संदेश दिया गया ताकि सुरक्षा तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
