रिटायर्ड लेखपाल के घर से 50 लाख के जेवर लूटे:पिस्टल दिखाकर बदमाश बोले- चाबियां दो, वरना बच्चों को मार दूंगा
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहाँ बेखौफ बदमाशों ने एक घर में घुसकर बच्चों को बंधक बना लिया। बदमाशों ने परिवार को डराते हुए कहा—"चाबियां दे दो, वरना बच्चों को मार दूंगा।" महज 25 मिनट के भीतर लुटेरे 50 लाख के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए।
उसके साथ उसके तीन साथी और घुस आए। बदमाशों ने किचेन से सभी को बाहर निकलने को कहा। इसके बाद सभी को पिस्टल दिखाते हुए उनके सोने के जेवरात उतरवा लिए। फिर सभी को एक कमरे में बंद कर दिया। मैंने शोर मचाया तो मेरी सिर पर पिस्टल की बटें मारीं। इससे मेरा सिर फट गया। मैं लहूलुहान हो गया। बदमाश बोले- चाबियां दो, वरना बच्चों को मार दूंगा।
बदमाशों ने अलामारी की चाबियां मांगी। मगर हम लोगों ने देने से मना कर दिया। तभी बदमाशों ने मेरे 2 पोतों को उठा लिया। उनके सिर पर पिस्टल लगाकर बोले- चाबियां दो, वरना दोनों को मार दूंगा। सभी लोग डर गए। इसके बाद घर की महिलाओं ने चाबियां दे दीं। बदमाशों ने घर के तीन कमरों में रखी अलमारियों को खोला और उसमें रखे जेवर और नकदी ले गए। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले, टीमें दे रहीं दबिश
लेखपाल ने बताया कि मेरे छोटे भाई तेजबहादुर सिंह अंधे हैं। वह बरामदे में सो रहे थे। बदमाशों ने उन्हें कोई हानि नहीं पहुंचाई। बदमाशों के जाने के बाद लेखपाल ने पुलिस को सूचना दी। एम्स थाना पुलिस, एसपी सिटी अभिनव त्यागी और सीओ जोगेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसमें बदमाश बाइक से जाते हुए रहे हैं। बालेन्द्र सिंह ने बताया कि बदमाशों की उम्र 22 से 25 साल रही होगी।
