यूपी: गोरखपुर-मुंबई ट्रेन में बम धमकी का हंगामा, बहादुर इंस्पेक्टर ने डंडे से खींचा संदिग्ध बैग
गोरखपुर। गोरखपुर से मुंबई जा रही पैसेंजर ट्रेन में बम विस्फोट की धमकी मिलते ही पूरा रेलवे ट्रैक थर्रा गया। जिला मऊ के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को अचानक रोक दिया गया। सैकड़ों यात्री दहशत में चीखने-चिल्लाने लगे जब एक संदिग्ध बैग ट्रेन के बोगी में मिला। तुरंत बम डिस्पोजल स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और भारी पुलिस फोर्स मौके पर डेरा डाल चुकी है। पूरा स्टेशन सील, ट्रैफिक डायवर्ट!
लेकिन इसर सनसनीखेज घटना का [रोमांचक टर्न] तब आया जब एक बहादुर इंस्पेक्टर साहब ने अपनी जान की बाजी लगाकर सिर्फ डंडे का इस्तेमाल करके संदिग्ध बैग को बाहर खींच लिया! जी हाँ, न कोई बॉम्ब सूट, न हाई-टेक डिवाइस — बस एक लाठी और अपार हिम्मत! वीडियो में साफ दिख रहा है कैसे इंस्पेक्टर साहब बिना डरे बैग को प्लेटफॉर्म पर लाते हैं। सोशल मीडिया पर ये [वायरल क्लिप] देखकर लोग उनकी वीरता की तारीफ में कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं। “शेर इंस्पेक्टर”, “हीरो पुलिस” — ऐसे कमेंट्स आ रहे हैं।
फिलहाल जांच में पता चला कि बैग में संदिग्ध वस्तुएं मिली हैं, लेकिन बम तो नहीं था। धमकी किसने दी, ये खुलासा होना बाकी है। सभी यात्री सुरक्षित उतार लिए गए, ट्रेन का आगे सफर चेकिंग के बाद ही होगा। यूपी पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आतंक के सामने हिम्मत का डंडा ही सबसे बड़ा हथियार है। मऊ SSP ने कहा, “हमारी टीम 24/7 अलर्ट पर है।”
