अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा सांसदों की बुलाई गई बैठक, छोटेलाल खरवार बोले- यूपी से भाजपा को हटाना हमारा लक्ष्य
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को लखनऊ में पार्टी के सभी सांसदों की एक अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक का मकसद आने वाले राजनीतिक कदमों, 2027 के विधानसभा चुनाव और मौजूदा मुद्दों पर साझा रणनीति तैयार करना है।
हर उस विषय पर बात की जाएगी, जिससे भाजपा को हराया जा सके।" उन्होंने आगे कहा, "हमारा मिशन 2027 है और उत्तर प्रदेश से भाजपा को हटाना है। भाजपा भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, कहीं सुनवाई नहीं हो रही और लोग हर जगह परेशान हैं। इसलिए हम भाजपा को हटाने की रणनीति बना रहे हैं और पीडीए पर चर्चा होगी।" सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा, "यह बैठक हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुलाई है। बैठक के बाद जो भी रणनीति तय होगी और जो बातें साझा करना उचित होगा, वह जरूर बताई जाएंगी।" सांसद चौधरी राम शिरोमणि वर्मा ने कहा, "हम राष्ट्रीय अध्यक्ष और अपने नेता अखिलेश यादव के निर्देश पर इस बैठक में शामिल हो रहे हैं। जो भी फैसले लिए जाएंगे, उन्हें बैठक के बाद सार्वजनिक किया जाएगा।" सपा सांसद नरेश उत्तम पटेल ने बताया कि यह बैठक सभी सांसदों की है। उन्होंने कहा, "आज अखिलेश यादव ने सभी सांसदों की बैठक बुलाई है। बैठक खत्म होने के बाद पार्टी की ओर से निर्णयों की जानकारी दी जाएगी।" सांसद रामाशंकर राजभर ने 2027 के लक्ष्य को साफ शब्दों में रखा। उन्होंने कहा, "हम चुनाव इंडिया ब्लॉक के साथ लड़ रहे हैं और उत्तर प्रदेश की जनता ने अखिलेश यादव पर भरोसा जताया है।"
रामाशंकर राजभर ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी कोई गलती नहीं करना चाहती। हम 2027 में उत्तर प्रदेश को बचाने की सोच के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। हम हर चीज पर नजर रख रहे हैं और सभी के लिए सरकार बनाना चाहते हैं। सभी के लिए सरकार का मतलब है पीडीए सरकार और अखिलेश यादव की सरकार। सपा सांसद राम भुआल निषाद ने भी पार्टी का लक्ष्य बताया। उन्होंने कहा, "2027 का मकसद अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। हम पूरी मेहनत से काम करेंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष से जो भी मार्गदर्शन मिलेगा, उसी के अनुसार आगे बढ़ेंगे।" इस बैठक को सपा के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। पार्टी नेताओं का कहना है कि 2027 की तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है और इस बैठक से भविष्य की दिशा तय होगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
