मुजफ्फरनगरः शाहपुर में करंट लगने से घोड़े की मौके पर मौत, विद्युत विभाग पर लापरवाही के गंभीर आरोप
मुजफ्फरनगर। जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव गढ़ी बहादुरपुर में विद्युत विभाग की कथित लापरवाही के चलते एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। गांव में लगे बिजली के खंभे में अचानक करंट आ जाने से लोकेश प्रजापति के घोड़े की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।
ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा खंभे और बिजली लाइन की समय पर मरम्मत नहीं की गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि घोड़ा खंभे के पास से गुजर रहा था, तभी वह करंट की चपेट में आ गया और तड़पकर उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही जिला पंचायत सदस्य विजय चौधरी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों तथा विद्युत विभाग के कर्मचारियों को दी। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराने तथा पीड़ित को उचित सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है, वहीं ग्रामीण विद्युत विभाग के जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
