बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसे में मेरठ के डॉक्टर सहित तीन की मौत, अनियंत्रित कार ट्रक से टकराई
बुलंदशहर। देर रात बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसे में मेरठ के डॉक्टर सहित तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा देर रात बुलंदशहर-मेरठ हाईवे पर थाना गुलावठी के चिड़ावक कट के पास हुआ। जहां हुंडई क्रेटा कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी दिशा में ट्रक से टकरा गई। इससे कार के परखच्चे उड़ गए। कार तीन बार पलटी और सामने से आ रहे एक ट्रक से टकराई। हादसे में कार सवार तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में मेरठ के सरधना निवासी एक डॉक्टर हैं।
पुलिस के अनुसार बुलंदशहर की ओर से आ रही क्रेटा कार जब गुलावठी के चिड़ावक कट के पास पहुंची तो कार चालक संतुलन खो बैठा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की रफ्तार काफी तेज थी। कार सड़क पर तीन बार पलटी खाते हुए डिवाइडर के दूसरी तरफ गलत साइड लेन में पहुंच गई। इस दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान डॉ. आशुतोष पुनिया निवासी गांव डालमपुर, थाना सरधना (मेरठ), अंकित निवासी डालमपुर निवासी सरधना (मेरठ) व महेश कुमार निवासी जसनावली खुर्द कोतवाली देहात बुलंदशहर के रूप में हुई है।
मौके पर देर रात ही एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, एसपी सिटी शंकर प्रसाद और सीओ सिकंदराबाद भास्कर मिश्रा पहुंचे। गुलावठी, सिकंदराबाद और देहात कोतवाली की पुलिस ने हाईवे पर जाम खुलवाया और यातायात सुचारू कराया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
